The Maha Kumbh mela: Episode 2…..Aanya had received immense support from the police officers who had treated her with utmost kindness. However, Anya couldn’t understand their language and was unable to communicate her parents’ names or even the name of her village.
The officers, in a responsible and caring manner, arranged for Anya to stay at a children’s home until they could trace her whereabouts.
The matron of the hostel, Mrs. Ila, warmly welcomed the officers and listened attentively as they explained Anya’s situation. They then enrolled Anya in the orphanage. One of the officers, Miss Rani, used gestures to reassure Anya about her stay at the hostel. She also instructed Mrs. Ila to take good care of Aanya before departing with her team.
The police had finally left, and Aanya was served lunch. The food was decent enough, but a chilling unease settled over her. Every detail, from the way the food was served to the wan smiles of the staff and the other children, felt ominous.
As evening drew near, Mrs. Ila, the hostel warden, arrived to take attendance. Her usual warmth had vanished, replaced by a chilling coldness. She gestured to her staff, issuing orders in a curt tone. Soon, all the children, Aanya included, were led to a large, dimly lit hall at the back of the hostel. A sharp, unpleasant odor permeated the air.
Mrs. Ila, it turned out, was not just a hostel warden. She ran a hidden business alongside, dealing in the trade of dyes and colors. During the day, she maintained an illusion of peace and tranquility while the hostel buzzed with activity.
As the sun dipped below the horizon, a sinister transformation took place. The children were her unwitting workforce, compelled to toil in her clandestine factory, producing specialized dyes. The toxic fumes emanating from the chemicals used in the factory made the children ill, but Mrs. Ila’s iron grip and intimidating threats kept them working.
The children working in the factory had eyes reddened from the fumes of chemical dyes. Aanya, with her beautiful blue eyes, was affected even more. Late at night, they were taken back to the hostel to sleep. Anya had barely recovered from the train incident when this new problem arose.
She steeled herself and prayed to God that everything would be alright soon. She was furious with Mrs. Ila’s monstrous behavior.
Even after a week, there was no news of Anya’s parents or, rather, Anya’s parents had no news of their beloved daughter. The train staff had admitted Anya’s unconscious parents to the hospital, and after recovering in two days, they were searching for Anya.
Early Saturday morning, Mrs. Ila entered the children’s room and announced that due to the Maha Kumbh, the administration had implemented strict security measures, including heightened checks throughout the city. Consequently, the City Magistrate, accompanied by a senior officer and their team, would be visiting the hostel for an inspection.”
Soon, a very dignified woman arrived at the hostel for inspection. She was the newly appointed City Magistrate. The warden, Mrs. Ila, with her usual cunning smile, was exaggerating the conditions of her hostel and the children, and the inspection team seemed to believe her.
Then, the City Magistrate’s gaze fell on Aanya. Seeing Anya’s swollen blue eyes, she gently asked, “What happened to your eyes?” Aanya didn’t know the language but understood that she was asking about her eyes.
Aanya instinctively replied in her Tamil language, “From the color.” (“நிறத்தில் இருந்து.”)
The City Magistrate asked in Tamil,Where is the color here?”(இங்கே நிறம் எங்கே?”)The City Magistrate herself was a Tamil speaker
Both the City Magistrate and Aanya were surprised. Meeting someone who understood her language in an unfamiliar city, Anya was thrilled. She felt that God had sent someone to understand her.
Mrs. Ila was as if struck by a thunderbolt. She quickly told her staff to take Anya away from there. But Miss Rani, who was in the police team with the City Magistrate and who had handed over Anya to Mrs. Ila, stopped them from taking Aanya and introduced her to the City Magistrate.
In the next moment, Aanya told the City Magistrate about the poisonous factory and the atrocities being committed against the children there. The factory was sealed, Mrs. Ila was arrested, and once again, Aanya became a hero.
The next day, the news of Aanya’s bravery and the end of the atrocities against the children was the headline of the newspaper. Aanya’s parents read about their daughter’s bravery in the newspaper and reached the City Magistrate’s office, where Aanya was waiting for them.
The City Magistrate arranged for her new little but brave friend Anya and her parents to take a bath in the holy river at the Triveni Sangam during the Kumbh at Prayagraj.
The family thanked the city magistrate and police officials for reuniting them and departed for home.It’s time to bye Maha kumbh mela 2025
हिंदी में …..
आन्या को पुलिस अधिकारियों से बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ, वे उससे बड़े प्यार से पेश आए । आन्या उनकी भाषा समझ नहीं पा रही थी और न उन्हें माता पिता के बारे में या अपने गांव का नाम ही समझा पा रही थी ।
अधिकारियों ने आन्या की बाल आश्रम में ठहराने की व्यवस्था की जब तक उसके ठोर ठिकाने की जानकारी नहीं मिल जाती,यह एक सरकारी और जिम्मेदाराना व्यवस्था है । आश्रम की मुखिया श्रीमती ईला ने अधिकारियों का स्वागत किया ओर अधिकारियों ने आन्या के बारे में जानकारी दी और उसे वहां दाखिला करवा दिया ।
उनमें से एक पुलिस अधिकारी मिस रानी ने इशारों में आन्या को आश्रम में रुकने की जानकारी दी और आश्रम की मुखिया श्रीमती ईला को आन्या का ध्यान रखने का निर्देश दिया ओर अपनी टीम को लेकर वहां से चल दी ।
आन्या को पुलिस के जाने के बाद आन्या को लंच दिया गया । लांच बहुत अच्छा था लेकिन आन्या को उस जगह के माहौल में एक अजीब सी उदासीनता महसूस हों रही थी । उसे खाना परोसने से लेकर वहां काम करने वाले ओर वहां रहने वाले बच्चों के चेहरे की फीकी हंसी आन्या को एक नए खतरे का अहसास सा दे रही थी ।
जैसे ही शाम हुई हॉस्टल की वार्डन श्रीमती ईला शाम को बच्चों की उपस्थिति लेने आई । अब उसका व्यवहार बड़ा रूखा था और उसने अपने कर्मचारियों को इशारा किया और काम शुरू करने का आदेश दिया । हॉस्टल के पिछवाड़े में सभी बच्चों को ले जाया गया जिसमें आन्या भी थी, वह एक बड़ा अंधेरे में हाल था । जहां तीखी गन्ध आ रही थी । दरअसल श्रीमती इला हॉस्टल के साथ साथ रंगों का व्यापार करती थी और दिन के समय जब लोगों का आना जाना लगा रहता था तब तक वहां सब शांति बनाए रहती ओर शाम ढलते ही वह बच्चों से अपनी फैक्ट्री में विशेष रंगों को बनाने के काम में जुटाती थी।
आन्या को भी वही काम करने को मजबूर किया गया । कारखाने में रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल से बच्चों को उल्टियां होती मगर श्रीमती ईला उन्हें डरा धमका कर वापिस काम में लगने का आदेश दे रही थी, कारखाने में काम करने लायक तो दूर खड़े रहने की स्थिति भी नहीं थी ।
कारखाने में काम कर रहे बच्चों की आँखें रसायन युक्त रंगों की गैस से लाल हो रही थी, आन्या की सुंदर नीली आंखों पर इसका असर ओर भी ज्यादा था, देर रात बच्चों को सोने के लिए वापिस हॉस्टल में ले जाया गया । आन्या पहले ट्रेन की घटना से उबरी नहीं कि या नईं समस्या आ खड़ी हुई । आन्या ने अपने आपको मजबूत किया ओर ईश्वर से प्रार्थना की कि सब कुछ जल्द अच्छा हो,उसे श्रीमती ईला के इस भयंकर रूप पर बड़ा गुस्सा आ रहा था ।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आन्या के माता पिता की कोई खोज खबर नहीं थी या यूं कहें कि आन्या के माता पिता को अपनी प्यारी बच्ची की खबर नहीं थी । ओ हां, ट्रेन में बेहोश आन्या के माता पिता को ट्रेन कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया था और वे दो दिन में ठीक होकर आन्या की खोज में लगे हुए थे।
आज शनिवार का दिन था सुबह जल्द ही श्रीमती ईला बच्चों के रूम में आई और बोली, हॉस्टल का निरीक्षण करने एक बड़ी अधिकारी आज अपने दल के साथ आने वाली हैं,सभी चुपचाप अपना काम करेंगे और कारखाने की ओर आज कोई नहीं जायेगा और उस बारे बात भी नहीं करने के बारे में हिदायत दी । आन्या से उसे कोई खतरा नहीं था क्योंकि वह वहां की भाषा नहीं जानती थी ।
जल्द ही एक बेहद शालीन महिला हॉस्टल में निरीक्षण के लिए आई, वह सिटी मजिस्ट्रेट थी और नवनियुक्त हुई थी । चालक श्रीमती ईला अपनी चिर परिचित कुटिल मुस्कान से अपने हॉस्टल ओर बच्चों के रख रखाव को बढ़ा चढ़ा कर बता रही थी और जांच दल विश्वास भी कर रहा था ।
तभी city मजिस्ट्रेट की नजर आन्या पर पड़ी, खूबसूरत नीली आंखों वाली आन्या की सूजी आंखों को देख वह शालीनता से बोली, तुम्हारी आंखों को क्या हुआ ? आन्या भाषा नहीं जानती मगर समझ गई कि वह आंखों की हालत के बारे में पूछ रही है। आन्या ने अनायास ही अपनी तमिल भाषा में उत्तर दिया “रंग से” city मजिस्ट्रेट ने तमिल में ही पूछा “कौनसे रंग से ? यहां कहां है रंग ?” दोनों ही सिटी मजिस्ट्रेट और आन्या विस्मित हो गए । एक अंजान शहर में अपनी भाषा पहचाने वाले से मिलकर । आन्या रोमांचित हो उठी कि कोई उसे समझने वाला यहां ईश्वर ने भेज दिया है ।
श्रीमती इला के सिर पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा उसने फुर्ती से अपने कर्मचारियों को आन्या को वहां से हटाने को कहा । मगर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ आए पुलिस दल में मिस रानी भी थी,जो आन्या को श्रीमती ईला को सौंप गई थी, ने आन्या को ले जाने से रोक दिया और सिटी मजिस्ट्रेट से आन्या का परिचय कराया ।
अगले ही क्षण में सिटी मजिस्ट्रेट को आन्या ने जहरीले कारखाने की तथा वहां रह रहे बच्चों पर हो रहे जुल्म के बारे में बता डाला । कारखाना सील कर दिया गया, श्रीमती ईला अब हिरासत में थी और फिर से आन्या एक हीरो बन गई । सिटी मजिस्ट्रेट खुद एक तामील भाषी थी,अगले दिन आन्या की बहादुरी से बच्चों पर हो रहे अत्याचारों के अंत की खबर अखबार की सुर्खियां थी । आन्या के माता पिता अखबार में अपनी बेटी की बहादुरी की खबर पढ़ते पढ़ते सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस तक पहुंचे,जहां आन्या उनका इंतजार कर रही थी । परिवार फिर से एक होकर खुश था,ईश्वर को धन्यवाद देते हुए ,घर की ओर चल पड़ा । सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर मिस रानी भी आन्या की बहादुरी और परिवार के फिर से एक होने के दृश्य को देख अपने आशु न रोक पाए । इसीलिए कहते हैं “अंत भला तो सब भला”